युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 18.01.2025 को वादी राजेश त्यागी पुत्र रामपाल त्यागी निवासी ग्राम चौरीमण्डी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त साजिद निवासी ग्राम चौरीमण्डी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर द्वारा पीडिता के साथ गलत काम करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सिटी यमुनानगर हरियाणा पर जीरो एफआईआर सं0 01/2025 धारा 351 (2) बीएनएस व 6 पोक्सो अधिनियम के पंजीकृत किया गया था। घटनास्थल थाना क्षेत्र चिलकाना पाये जाने के कारण मुकदमा थाना चिलकाना पर स्थानान्तरित किया गया जिसका मु0अ0सं0 19/2025 धारा 351 (2) बीएनएस व 6 पोक्सो अधिनियम है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चिलकाना को आदेश-निर्देश दिये गये थे। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री कपिल देव के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 23.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना चिलकाना पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 10 घण्टे में दुष्कर्म के आरोपी वांछित अभियुक्त साजिद पुत्र स्व० शरीफ निवासी ग्राम चौरी मण्डी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर को ग्राम चौरीमण्डी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व पीडिता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(2) (ड) बीएनएस व 5 (ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
साजिद पुत्र स्व० शरीफ निवासी ग्राम चौरी मण्डी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर
गिरफ्तार करने वाली पलिस पार्टी का नामः
1- उ0नि0 राकेश कुमार थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर
2- है0का0 378 तरुण कुमार थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l