March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की छपार पुलिस ने दतियाना के पास एक बदमाश को मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार,पुलिस को आरोपी की कई अपराधिक मामलो मे थी तलाश।

मुजफ्फरनगर की थाना छपार पुलिस ने चौकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ मे 01 वांछित अभियुक्त को गोलीबारी के बाद  घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद हुआ है प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित / वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छपार विकास यादव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.01.2025 को थाना छपार पुलिस की ग्राम दतियाना के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर / वांछित अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 01.12.2024 को अज्ञात द्वारा ग्राम दतियाना में फायरिंग की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।

     आज दिनांक 21.01.2025 को थाना छपार पुलिस द्वारा गस्त की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 01.12.2024 की रात्रि को फायरिंग की घटना करने वाला अभियुक्त मोटरसाइकिल से आने वाला है । सूचना पर थाना छपार पुलिस द्वारा दतियाना-छपार मार्ग पर कासमपुर तिराहे पर सघनापूर्वक चेकिंग की जाने लगी । कुछ समय पश्चात 01 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखाई दिया । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए वापस मुड़कर भागने लगा । बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची तथा उक्त बदमाश का पीछा किया गया तो बदमाश द्वारा खुद को पुलिस से घिरा समझ कर मोटरसाइकिल को छोड़कर रास्ते के किनारे आधी बनी ट्यूबवैल की कोठरी की आड़ लेते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस के चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करता हुआ ईख के खेत की तरफ भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया ।

 

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*

*1.* सार्थक पुत्र विनीतकुमार निवासी सर्फपुरा पंजाबी कालौनी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर ।

 

*बरामदगीः-*

▪️01 पिस्टल मय दो मैगजीन .32 बोर ।

▪️07 जिंदा व 02 खोखा कारतूस .32 बोर ।

▪️01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर ।

*थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है-*

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त सार्थक उपरोक्त अपराधिक इतिहासः-*

*1.* मु0अ0सं0 42/24 धारा 386 भादवि व 66डी आईटी एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*2.* मु0अ0सं0 288/21 धारा 147/148/149/504/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर । 

*3.* मु0अ0सं0 137/22 धारा 147/148/149/323/506 भादवि थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर । 

*4.* मु0अ0सं0 143/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खतौल मुजफ्फरनगर । 

*5.* मु0अ0सं0 196/23 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि व 9/27 आयुध अधि0 व 7 सीएल एक्ट थाना बहसूमा, मेरठ । 

*6.* मु0अ0सं0 159/22 धारा 379/323/285/120 बी /201/34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट सिटी जगदारी यमुनानगर हरियाणा ।

*7.* मु0अ0सं0 204/22 धारा 392/394/120 बी ,307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट यमुनानगर हरियाणा ।

*8.* मु0अ0सं0 413/22 धारा 397/302/392/120बी/379/411/201 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट यमुनानगर हरियाणा ।

*9.* मु0अ0सं0 112/22 धारा 307/333/186/34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट थाना रादौर हरियाणा । 

 

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* उ0नि0 रुपेश कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।

*2.* उ0नि0 राहुल बर्मा थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।

*3.* उ0नि0 सत्यप्रकाश थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।

*4.* है0का0 अमित यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।

*5.* का0 पवन चौधरी थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।

 

Share