
मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.06.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा मात्र 02 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूटेरे अभियुक्त को महावीर तिराहा कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई कान की बाली (पीली धातु) व घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी की बरामदगी की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनाक 08.06.23 को वादिया द्वारा थाना बुढाना पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि 01 स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्ति उनकी कान की बाली छीनकर भाग गया था। थाना बुढाना पुलिस द्वारा वादिया की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु तत्काल टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मात्र 02 घण्टे के अन्दर लूट कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गयी कान की बाली(पीली धातु) को बरामद किया गया। थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
*1.* साद पुत्र इजहार अहमद उर्फ हकीम निवासी मौहल्ला देवीदास कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* 01 कान की बाली (वादिया से लूटी हुई-पीली धातू)
*2.* 01 स्कूटी ऐक्टिवा न0 यूपी 12एजेड 4321 (घटना मे प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 405 राजेन्द्र सिह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1923 सुधीर कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1426 पवन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l