प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.04.2023 को गैंगस्टर अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1. सचिन अग्रवाल, 2. अमित माहेश्वरी को मॉल रोड से तथा अभियुक्तगण 3. शुभम बंसल व 4. प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर को भोपा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम/पताः-*
*1.* सचिन अग्रवाल पुत्र नरेन्द्र अग्रवाल निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* अमित माहेश्वरी पुत्र नरेन्द्र माहेश्वरी निवासी उपरोक्त।
*3.* शुभम बंसल पुत्र पवन बंसल निवासी अग्रसैन वाहर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर पुत्र स्व0 चमनलाल निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 21.05.2022 को वादी द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा उन्हे जान से मारने की धमकी दी गयी तथा दबाव बनाकर अलग-अलग समय पर जमीन, दुकान, वाहन व नगद पैसे हडप लिये तथा झूठे मुकदमें में फंसाने/जान से मारने की धमकी दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0- 229/22 धारा- 342/347/386/452/392/406/420/323/504/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया तथा विवेचना क्राइम ब्रान्च सहारनपुर द्वारा की गयी। जांच के दौरान पाया गया कि कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम आदमपुर थाना बाबरी, शामली हाल निवासी सी 4/41 गली नं0 1 सोनिया विहार थाना करावल नगर जनपद उत्तर पूर्वी दिल्ली द्वारा अपने सहअपराधीगण 1. सचिन अग्रवाल 2. अमित माहेश्वरी 3. शुभम बंसल 4. प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर उपरोक्त व अन्य के साथ मिलकर जनपद स्तर पर एक संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर सामान्य लोगों को जान से मारने की धमकी देकर अवैध धन अर्जित करते रहते है। अभियुक्तगण का आम जनता में इतना भय व आतंक व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति इस गैंग के विरुद्ध गवाही देने व अभियोग पंजीकृत कराने का साहस नही जुटा पाता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त सचिन अग्रवाल उपरोक्त का अपराधित इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 229/22 धारा 342/347/386/452/392/406/420/323/504/506/120बी भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 586/22 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 349/20 धारा 188/269/270 भादवि, 51 आपदा प्रबंधन अधि0 व 3 महामारी अधि0 थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 211/22 धारा 2/3 गैंग0अधि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त अमित माहेश्वरी उपरोक्त का अपराधित इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 229/22 धारा 342/347/386/452/392/406/420/323/504/506/120बी भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 211/22 धारा 2/3 गैंग0अधि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त शुभम बंसल उपरोक्त का अपराधित इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 229/22 धारा 342/347/386/452/392/406/420/323/504/506/120बी भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 1119/17 धारा 279/337/338/427 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 211/22 धारा 2/3 गैंग0अधि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर उपरोक्त का अपराधित इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 344/09 धारा 452/323/325/504/506 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 439/09 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 2449/07 धारा 498ए/504/506 भादवि व 3/4द0प्र0अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 2609/17 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 229/22 धारा 342/347/386/452/392/406/420/323/504/506/120बी भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 701/21 धारा 323/332/353/504/506 भादवि व 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 673/19 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4द0प्र0अधि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 212/16 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 211/22 धारा 2/3 गैंग0अधि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 श्री बिजेन्द्र सिंह रावत थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री धर्मराज यादव थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री रणपाल सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 348 तेजवीर सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 66 सोबिन्द्र सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 इरफान अहमद थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1981 कुलदीप थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 2404 सौरभ थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 963 हिमांशू चौधरी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1277 राहुल चंदेला थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l