राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार
हरिद्वार की कलियर पुलिस ने श्मशान घाट में अस्थियों के साथ खिलवाड़ करने वाले एक विधर्मी को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी को अनुसार दिनांक 21. 2. 25 को ग्राम मेवड़कला रुड़की रोड स्थित श्मशान घाट से वादी के स्वर्गीय नाना के मृत शरीर जिनका अन्तिम संस्कार दिनांक 20.02.25 को हुआ था जिनके बचें अवशेषों अस्थियों के साथ छेड़छाड़ व अंत्येष्टि संस्कारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में वादी श्री आयुष्मान पाराशर पुत्र श्री पुत्र संजय पाराशर निवासी मेवड़ कला थाना कलियर व अन्य ग्राम वासियों द्वारा अभियुक्त साबिर मलिक को शमशान घाट मेवड़ कला के पास से मय तांत्रिक विद्या से संबंधित सामग्री के साथ पड़कर थाना कलियर लाकर अभियुक्त के खिलाफ लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 67/25 धारा 298/299/301 B N S में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
साबिर मलिक पुत्र इस्लाम अहमद निवासी मोहल्ला सती रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
More Stories
मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,
कावड़ मार्ग पर पहचान छिपा कर दुकाने चलाने वालो पर धामी सरकार ने दिखाई सख़्ती, सभी दुकानों पर अपनी दुकान का लाइसेंस और लिखना होगा अपना नाम,कैंप चलाने वालों पर भी रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र,नफ़रमानी करने वालो पर भारी जुर्माने सहित कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी!
पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू — बिना अनुमति के चुनाव के दौरान सभा, रैली, प्रचार पर रहेगी रोक !