July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

तांत्रिक विद्या के नाम पर घाट पर अस्थियों के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, हरिद्वार की कालियर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा किया दर्जl

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार 

हरिद्वार की कलियर पुलिस ने श्मशान घाट में अस्थियों के साथ खिलवाड़ करने वाले एक विधर्मी को गिरफ्तार  कर लिया है प्राप्त जानकारी को अनुसार दिनांक 21. 2. 25 को ग्राम मेवड़कला रुड़की रोड स्थित श्मशान घाट से वादी के स्वर्गीय नाना के मृत शरीर जिनका अन्तिम संस्कार दिनांक 20.02.25 को हुआ था जिनके बचें अवशेषों अस्थियों के साथ छेड़छाड़ व अंत्येष्टि संस्कारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में वादी श्री आयुष्मान पाराशर पुत्र श्री पुत्र संजय पाराशर निवासी मेवड़ कला थाना कलियर व अन्य ग्राम वासियों द्वारा अभियुक्त साबिर मलिक को शमशान घाट मेवड़ कला के पास से मय तांत्रिक विद्या से संबंधित सामग्री के साथ पड़कर थाना कलियर लाकर अभियुक्त के खिलाफ लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 67/25 धारा 298/299/301 B N S में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

साबिर मलिक पुत्र इस्लाम अहमद निवासी मोहल्ला सती रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

You may have missed

Share