March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की मंगलोर पुलिस ने पोस्को एक्ट के आरोपी के खंडरनुमा घर कुर्की का नोटिस किया चस्पा, आरोपी आत्मसमर्पण करे तो ठीक, वर्ना होगी घर की कुर्की एसएसपी हरिद्वार l

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार )हरिद्वार 

कोतवाली मंगलौर पर पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमें में लगातार फरार चल रहे आरोपित मोहम्मद अब्बास की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में लगातार दबिश दी गई परंतु आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा था तथा अपनी मौजूदगी को छुपाए हुए हैं। पोस्को जैसे संगीन अपराध में वांछित चल रहे हैं आरोपी पर कानून के फंदे डालने की जुगत में लगी पुलिस ने माननीय न्यायालय से कुर्की के नोटिस प्राप्त कर आज दिनांक 21.2.2025 को अभियुक्त मोहम्मद अब्बास के खंडरनुमा घर पर नियमनुसार कुर्की का नोटिस चश्मा किया गया। आरोपी धारा 137(2) BNS 16/17 पोक्सो अधिनियम में वांछित है।

 

*विवरण आरोपित-*

मोहम्मद अब्बास पुत्र अली अब्बास निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार

Share