उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश करती रहती है इसी कड़ी में आज एक परिवार द्वारा शादी के लिए महंगे कपड़े और महंगी साड़ियों से भरा बैग गाड़ी से गिर गया जो नरेंद्र नगर में तैनात हेड कांस्टेबल घनश्याम को सड़क किनारे पड़ा मिला बैग मिलने के बाद हेड कांस्टेबल ने बड़ी मुश्किलों से मलिक को ढूंढ कर उसे बाग सौंप दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 22-02-25 को नरेंद्र नगर क्षेत्र में गुजारा रोड* पर गस्त के दौरान *हेड कांस्0 27 घनश्याम को एक नीला बैग सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला* ।
🔷इस बैग में *कीमती साड़ियां व अन्य कपड़े तथा महत्वपूर्ण सामान था।*
🔷हेड कांस्0 27 घनश्याम द्वारा उक्त बैंक के स्वामी का अथक प्रयासों से पता किया गया ,तो उक्त *बैग का स्वामी श्री हरीश कुमार पुत्र मुकुंदी शाह निवासी ग्राम ठेला नैलचामी तहसील घनसाली* का होना पाया गया । उक्त व्यक्ति को थाने पर बुलाकर बैग को बैंक स्वामी श्री *हरीश कुमार उपरोक्त के सुपुर्द किया गया* ।
🔷उनके द्वारा बताया गया कि बैग शादी से आते समय गाड़ी से गिर गया था। बैग के *स्वामी द्वारा नरेंद्र नगर पुलिस की पूरी-पूरी सराहना एवं प्रशंसा की गई*।
More Stories
यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक, रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 2 इन्टरसेप्टर वाहन
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने फौजियों के साथ मनायी होली
सीएम के संकल्प से दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम, डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता करेंगे प्रवास