सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
पलक झपकते ही आपका पर्स एवम थैले मे रखा केश, मोबाइल व अन्य सामान कब गायब हो जाए आपको मालूम ही नहीं होगा।जी हां हम बात कर रहे हैं,जेब,थैला कतर ननन्द भावज की जिनका काम ब्लेड मारकर पैसा मोबाइल इत्यादि सामान चुराकर भाग जाना,यह दोनों ननन्द-भावज आफरीन व सोनी कल थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम के हत्थे चढी।आपको बता दें,कि दो चोर जेब कतर महिलाओं आफरीन पत्नी अमजद निवासी बरैलियों का मदरसा,छोटी नहर व सोनी पत्नी याकूब निवासी बेहट रोड,पीएनबी के पास वाली गली टावर के पास रसूलपुर को उस समय इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने मय दल बल सहित निसार रोड चौराहा खाताखेडी से चोरी के दो मोबाइल सहित उस समय पकड़ा,जब यह दोनों जेब व थैला कतर ननन्द भावज पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भागने लगी,पुलिस टीम ने इन दोनों मोबाइल चोर महिलाओं की पहले घेराबंदी की उसके बाद इन्हें अपनी गिरफ्त में लिया।थाने लाकर जब आफरीन व सोनी से पुछताछ की गई,तो इन दोनों महिलाओ ने पुलिस टीम के सामने कई बड़े चौंका देने वाले खुलासे किए,और कहा,कि वह मंगल बाजार,भीड़भाड़ वाले क्षेत्र तथा शादी समारोह को टारगेट कर ब्लेड का सहारा लेकर पलक झपकते मोबाइल,पैसा व अन्य सामान गायब कर फरार हो जाती है,जिन्हें कल इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने अपनी सहयोगी टीम हेड कांस्टेबल मोहसिन खान,महिला कांस्टेबल मिनाक्षी व शिवानी के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।इन दोनों जेब व थैला कतर महिलाओं के पकड़े जाने से मंगल बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र व शादी समारोह में जाने वाले लोगो को एक बड़ी राहत जरूर मिलेगी
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l