July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना मण्डी कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह के शिकंजे में फंसी दो शातिर चोरनी,पलक झपकते ही मोबाइल व पैसा साफ करने है ननंद भावजं माहिर,चोरी के मामलो को अंजाम देने के लिए ब्लेड से लेकर हर सुविधाओं से सुसज्जित रहती है,आफरीन और सोनी,बुर्के का भी उठाती थी भरपूर फ़ायदा।

 

सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)   सहारनपुर
पलक झपकते ही आपका पर्स एवम थैले मे रखा केश, मोबाइल व अन्य सामान कब गायब हो जाए आपको मालूम ही नहीं होगा।जी हां हम बात कर रहे हैं,जेब,थैला कतर ननन्द भावज की जिनका काम ब्लेड मारकर पैसा मोबाइल इत्यादि सामान चुराकर भाग जाना,यह दोनों ननन्द-भावज आफरीन व सोनी कल थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम के हत्थे चढी।आपको बता दें,कि दो चोर जेब कतर महिलाओं आफरीन पत्नी अमजद निवासी बरैलियों का मदरसा,छोटी नहर व सोनी पत्नी याकूब निवासी बेहट रोड,पीएनबी के पास वाली गली टावर के पास रसूलपुर को उस समय इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने मय दल बल सहित निसार रोड चौराहा खाताखेडी से चोरी के दो मोबाइल सहित उस समय पकड़ा,जब यह दोनों जेब व थैला कतर ननन्द भावज पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भागने लगी,पुलिस टीम ने इन दोनों मोबाइल चोर महिलाओं की पहले घेराबंदी की उसके बाद इन्हें अपनी गिरफ्त में लिया।थाने लाकर जब आफरीन व सोनी से पुछताछ की गई,तो इन दोनों महिलाओ ने पुलिस टीम के सामने कई बड़े चौंका देने वाले खुलासे किए,और कहा,कि वह मंगल बाजार,भीड़भाड़ वाले क्षेत्र तथा शादी समारोह को टारगेट कर ब्लेड का सहारा लेकर पलक झपकते मोबाइल,पैसा व अन्य सामान गायब कर फरार हो जाती है,जिन्हें कल इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने अपनी सहयोगी टीम हेड कांस्टेबल मोहसिन खान,महिला कांस्टेबल मिनाक्षी व शिवानी के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।इन दोनों जेब व थैला कतर महिलाओं के पकड़े जाने से मंगल बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र व शादी समारोह में जाने वाले लोगो को एक बड़ी राहत जरूर मिलेगी

Share