
मुज़फ्फरनगर की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर वांछित गौकश गिरफ्तार किये है पुलिस और बदमाशों के साथ हुईं मुठभेड़ मे 3 बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गए है पुलिस को अभियुक्तगण के कब्जे से 02 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र तथा गौकशी के उपकरण बरामद हुए है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09.10.2025 को थाना कोतवाली नगर को ग्राम खंजापुर के जंगल में कुछ अभियुक्तगण द्वारा गौकशी की घाटना की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं तो अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए थे तथा पुलिस द्वारा घटनास्थल से 03 कुंटल गौमांस तथा 01 काले रंग की क्रेटा गाड़ी मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 355/2025 धारा 318(4), 336(2) बीएनएस व 3/5/8 गौवध अधि0 पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी जिसके बाद कल देर रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दीदाहेड़ी चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्रांम खंजापुर में गौकशी करने वाले अभियुक्तगण बाननगर अण्डर पास के पास गोकशी करने की तैयारी कर रहे हैं । सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की गयी तो पुलिस टीम को देखकर अण्डरपास के पास खड़े 05 व्यक्ति पुलिसटीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे । बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 03 बदमाश 1. सोनू उर्फ फरीद पुत्र खालिद, 2. फुन्ना उर्फ नजर पुत्र खालिद, 3. मुजफ्फर उर्फ काला पुत्र कय्यूम घायल हो गए तथा 02 बदमाशों को कॉम्बिंग को दौरान गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 मोटरसाइकिल, गौकशी के उपकरण तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* सोनू उर्फ फरीद पुत्र खालिद निवासी सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।(घायल)
*2.* फुन्ना उर्फ नजर पुत्र खालिद निवासी उपरोक्त ।(घायल)
*3.* मुजफ्फर उर्फ काला पुत्र कय्यूम निवासी दधेड़ू थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।(घायल)
*4.* फैसल पुत्र अफसर अली निवासी मिमलाना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*5.* तनवीर पुत्र सलीम निवासी दधेडू थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगीः-*
02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
01 मस्कट मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर ।
02 नाजायज चाकू ।
गौकशी के उपकरण ।
01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नं0 यूके 08 एवी 5480 ।
01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नं0 यूपी 12 एपी 1478 ।
*पूछताछ का विवरणः-*
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.10.2025 को हमने ग्राम खंजापुर के जंगल में गौकशी की थी तथा हम आज भी गौकशी करने के इरादे से जगह तलाश कर रहे थे परन्तु पुलिस ने पकड़ लिया ।
*नोट-* घायल / गिरफ्तार अभियुक्त शातिर गौकश प्रवृत्ति के अपराधी हैं । थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 उमेश रोरिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 अनिल कुमार तोमर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 शशिकपूर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*4.* उ0नि0 नरेश सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*5.* उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*6.* का0 1298 रहीस आजम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*7.* का0 1409 अरविन्द थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*8.* का0 2387 गौरव थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा कैमिकल शॉप्स की आकास्मिक रूप से की गई चैकिंग, सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर स्टॉक को किया गया चैक
महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश