July 20, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में हुई चोरी का किया खुलासा, लाखो रूपये की कीमत का कच्चा माल लेकर हो गया था फरार, पुलिस ने आरोपी को छोटा हाथी वाहन सहित किया गिरफ्तार।

दिनांक 22/05/2023 को राकेश कुमार पुत्र श्री प्यार चन्द प्रबन्धक ए. पी. जे. इन्वेस्टमेंट प्रा०लि० यूनिट – 6, सेक्टर-9 प्लाट नं0-7 डी. आई. आई. ई. सिडकुल पन्तनगर की सूचना बाबत दिनांक 20.05.2023 को अपनी उपरोक्त कम्पनी से कच्चा माल तैयार होने के लिये दूसरी कम्पनी पैक्सटोन ऑटोमोटिव ट्राजिट कैम्प में परिहार लॉजिस्टिक के ड्राईवर उत्तम कुमार पुत्र श्री भाई सिंह सागर निवासी रविन्द्र नगर थाना ट्रान्जिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर को पाईप इन्जन एयर इनटेक (एफ.एल.404242) – 50 नग, सिलेण्डर रेंज सलेक्टर (एफ.1000142) -250 नग, हाउसिंग सलेक्टर टावर (एफ.डब्ल्यू. जेड000442) -200 नग कीमत लगभग 1,83,415/- रूपये को वाहन छोटा हाथी संख्या यू.के. 06.सी.ए.- 7463 में लोड कर भेजने व उक्त ड्राईवर उत्तम कुमार द्वारा उक्त माल व वाहन को लेकर फरार होने पर थाना पंतनगर पर मु0अ0सं0-102/22023 धारा-409 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । दिनांक 23/05/2023 को चौकी सिडकुल पंतनगर पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त उत्तम कुमार को ट्राजिट कैम्प क्षेत्रान्तर्गत दिनेश सिंह की कबाड़ की दुकान से छोटा हाथी व चोरी के लगभग 90 प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपी उत्तम कुमार द्वारा उपरोक्त माल अपने अन्य साथी दिनेश सिंह (कबाडी) के साथ चोरी करना बताया।

गिरफ्तार अभियुक्त उत्तम कुमार द्वारा पूर्व में भी गैंग बनाकर अपराधिक घटनाओ को अंजाम देना पाया गया। अभियुक्त के रामपुर जिले से बैंक डकैती के मामले में जेल जाना व उक्त के विरुद्ध गैंगस्टर कोर्ट रामपुर मे भी मामला विचाराधीन होना संज्ञान में आया है। अभियोग में अन्य वांछित आरोपी दिनेश सिंह की तलाश जारी है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
उत्तम कुमार पुत्र श्री भाई सिंह सागर निवासी रविन्द्र नगर थाना ट्रान्जिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर ।

बरामद माल का विवरण-

1. 50 अदद पाईप इंजन एयर इन्टेक
2. 150 अदद सिलेन्डर रेन्ज सेलेक्टर
3. 200 अदद हाउसिंग सेलेक्टर टावर पार्ट नंबर FWZ00442 तथा वेन्डर कोड 7201069
4. वाहन छोटा हाथी संख्या यू.के. 06.सी.ए.-7463

You may have missed

Share