
*एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही लगातार चल रही है।
पुलिस द्वारा अब तक की कार्यवाही का विवरण -*
*👉 अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब में 80 मुकदमे पंजीकृत कर 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 2800 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई।*
*👉 अवैध शस्त्र कार्यवाही में 19 मुकदमे पंजीकृत कर 16 चाकुओं व 03 तमंचों व 03 कारतूसों के साथ 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।*
*👉 अवैध मादक पदार्थो की कार्यवाही में अब तक 03अभियोग पंजीकृत कर 1002 ग्राम चरस , स्मैक 16 ग्राम व 332 कैप्सूल /इंजेक्शन तथा 03 अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही की गई।*
*👉 लाइसेंसी शस्त्र जमा की कार्यवाही में अब तक लगभग 3500 लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।*
*🛑 निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 225 मामलो में 1824 व्यक्तियो के चालान किए गए तथा कुल 28 व्यक्ति पाबंद हुए।*

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 101 दिए जलाकर किये श्रद्धा सुमन अर्पित !
पौड़ी की लैंसडाउन पुलिस ने *क्रिसमस और नववर्ष पर्व को लेकर होटल संचालकों के साथ की बैठक,गोष्ठी मे मौजूद होटल संचालको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश !
एसएसपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने क्रिसमस को लेकर जारी किया ट्रैफिक प्लान,देखे राजधानी और मसूरी मा कहा कहा पर पार्किंग के स्थान किये चिन्हित !