August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे दो शातिर वाहन चोर,आरोपीयो के कब्जे से चोरी के 2 वाहनो को पुलिस ने किया बरामद।

वादी विक्रम पुत्र मथुरा दास निवासी 23 पंचशील पार्क बल्लूपुर थाना बसंत विहार एवं हनी कुमार पुत्र कमल कुमार निवासी खुडबुड़ा मोहल्ला, थाना कोतवाली नगर द्वारा अपने वाहन चोरी होने के संबंध ई -एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 562/23 व मु0अ0सँ0 563/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
घटनाओं के अनावरण हेतु कोतवाली नगर में गठित पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02-12-2023 को घटना में शामिल 02 अभियुक्तो सूरज शर्मा तथा आलिम को चोरी की मोटर साईकिल एवं स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*बरामदगी*
1- एक स्कूटी एक्टिवा UK 07 BJ- 4295
2- एक मोटरसाइकिल UK 07 DA- 1310

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- सूरज शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी किशन कक्कड़ स्टोर के पास सेवलाकला माजरा, देहरादून, उम्र 29 वर्ष
2- अलीम पुत्र नसीम ग्राम सबरीपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर वर्तमान पता मकान नंबर 359 चमनपुरी, पटेल नगर, देहरादून, उम्र 33 वर्ष

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 अमनदीप सिंह
2- हे0कानि0 भूपेंदर
3- कानि0 धीरेन्द्र पतियाल
4- कानि0 विनोद सिंह

You may have missed

Share