September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र,नैनीताल के हवाले से जिले में आज का हाल

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, नैनीताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज

*तहसील नैनीताल में – हल्के बादल छाए हैं ।

*तहसील धारी में भी – हल्के बादल छाए हैं ।

*तहसील हल्द्वानी में आज मौसम सामान्य है।

*तहसील कैंचीधाम सहित

*तहसील बेतालघाट -में भी मौसम सामान्य है

तो *तहसील खनस्यू*- हल्के बादल छाए हैं।

*तहसील रामनगर*- मौसम सामान्य है।

*तहसील कालाढूंगी*- मौसम सामान्य है।

*तहसील लालकुआं* मौसम सामान्य है।

नैनीताल में आज *पेयजल की स्तिथि :- सामान्य है साथ ही

*विद्युत आपूर्ति भी :- सामान्य चल रही है

*नदियों का जल स्तर*:- गोला नदी :- 4445 क्यूसेक, कोसी नदी:- 11250 क्यूसेक ।

*मार्गो की स्थिति*- वर्तमान 02- SH, VR- 06 मार्ग बाधित हैं l

जनपद मे आपदा की स्थिति सामान्य हैं।

*नालों की स्थिति* – भी सामान्य बताई जा रही है

 

You may have missed

Share