
हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नैनीताल पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर वोल्वो इंटरसिटी बस, सिडकुल बस संचालकों संग एसपी ट्रैफिक ने बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये आपको बता दे की एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी हल्द्वानी के निर्देश पर शहर* की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नैनीताल पुलिस प्रभावी कदम उठा रही है। इसी कड़ी में आज *यातायात निरीक्षक हल्द्वानी महेश चंद्रा* द्वारा हल्द्वानी शहर से विभिन्न शहरों को संचालित होने वाली *वोल्वो, इंटरसिटी, तथा सिडकुल के बस संचालकों संग* एक गोष्ठी आयोजित की गई, *जिसमें वोल्वो बस चालकों को नरीमन तिराहा, तथा होंडा शो रूम तिराहा से हल्द्वानी शहर में प्रवेश न करने हेतु* अवगत कराया गया।

साथ ही सभी बस चालकों को *यातायात नियमों का पालन करने, प्रेसर हॉर्न का प्रयोग न करने* के निर्देश दिए गए।

More Stories
एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर पौड़ी पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर किया कड़ा प्रहार, मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल किये बरामद !
पौड़ी पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग मे हुए नुकसान के चलते लापता हुई लड़की को हरिद्वार से शकुशल किया बरामद !
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और क्षेत्र में आपदा के पुनर्निर्माण कार्यों की कि समीक्षा बैठक, बैठक मे मौजूद अधिकारियो को कार्य मे तेज़ी लाकर सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश !