November 28, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल के यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने कसी कमर,वोल्वो इंटरसिटी बस, सिडकुल बस संचालकों की ली बैठक, बैठक के दौरान मौजूदो को दिये अहम निर्देश !

हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नैनीताल पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर वोल्वो इंटरसिटी बस, सिडकुल बस संचालकों संग एसपी ट्रैफिक ने बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये आपको बता दे की एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी हल्द्वानी के निर्देश पर शहर* की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नैनीताल पुलिस प्रभावी कदम उठा रही है। इसी कड़ी में आज *यातायात निरीक्षक हल्द्वानी महेश चंद्रा* द्वारा हल्द्वानी शहर से विभिन्न शहरों को संचालित होने वाली *वोल्वो, इंटरसिटी, तथा सिडकुल के बस संचालकों संग* एक गोष्ठी आयोजित की गई, *जिसमें वोल्वो बस चालकों को नरीमन तिराहा, तथा होंडा शो रूम तिराहा से हल्द्वानी शहर में प्रवेश न करने हेतु* अवगत कराया गया।

साथ ही सभी बस चालकों को *यातायात नियमों का पालन करने, प्रेसर हॉर्न का प्रयोग न करने* के निर्देश दिए गए।

You may have missed

Share