अन्वेषिका एजुकेशनल ट्रस्ट के सीईओ आशीष कुमार पोरवाल जी और कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती स्तुति जी ने बताया कि अन्वेषिका ट्रस्ट ने अपने प्रोजेक्ट “Transforming शिक्षा into विद्या” के अंतर्गत एससीईआरटी उत्तराखंड के सहयोग से उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में सेमिनार/कार्यशालाओं का आयोजन देहरादून से शुरू किया।
आशीष जी ने बताया कि इन सेमिनारों/कार्यशालाओं का आयोजन उत्तराखंड के सभी जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी जी के सहयोग से किया जा रहा है ताकि हमारे छात्र अपनी पढ़ाई को स्मार्ट स्टडी में स्विच कर सकें और अपने जुनून को पहचानकर अपना करियर उद्देश्य अपने कौशल के अनुरूप निर्धारित करके अपने भारत के बौद्धिक संसाधन की तरह जिम्मेदारी को अदा करके विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभा सकें ।
, इन सेमिनार/कार्यशालाओं के माध्यम से छात्र अपनी मानसिक स्वास्थ्य/शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देकर अपनी स्टडी को स्मार्ट स्टडी में स्विच करके अपने देश के लिए एक बौद्धिक संसाधन बन जाएगा जिसे हमारी छात्र समुदाय की मानसिकता सकारात्मक मानसिकता में स्विच होकर अपने जीवन में खुशी और आंतरिक शांति के प्रति फोकस करके विकास, प्रगति और सफलता तीनो पर बिना किसी तनाव, चिंता, भय और साथियों के दबाव से पा सकेगा ।
इसके साथ ही ये सेमिनार/कार्यशालाएं जवाहर नवोदय विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों ,एकलव्य मॉडल स्कूलों ,महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में भी आयोजित होंगे।
, हमारे प्रत्येक सेमिनार के आखिरी में हमारी सांस्कृतिक शाखा ने ध्वनि संस्था के साथ टाई-अप करके श्री शिखर कुच्छल जी के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाती है ताकि हमारे छात्रों में देश के प्रति भावना जागृत हो सके।
, इसके साथ कुछ सेमिनार की फोटो, छात्र/शिक्षक फीडबैक सर्वे रिपोर्ट/मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र / वीडियो आदि।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार