राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये *SSP हरिद्वार* द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करों की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के दृष्टीगत थाना पथरी द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर संघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है ।
उपरोक्त के क्रम में आज दिनांक 13.06.2025 को पथरी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सेयद वाला पीर धनपुरा के पास से एक आरोपी अमजद पुत्र भूरा नि0 धनपुरा थाना पथरी को 10.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
अमजद पुत्र भूरा हसन निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
*विवरण बरामदगी-*
1-10.00 ग्राम अवैध स्मैक
2-एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
3- ₹1000/-नगद
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 सुधांशु कौशिक, प्र0चौ0 फेरुपुर, थाना पथरी
2- कांन्स0 दौलत
3- कांन्स0आदेश चौहान
More Stories
धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक, सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, व्यवस्था बनाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उतरे सडकों व बाजारों में, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर