विपिन अग्रवाक (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
दिनांक 01/6/2025 को सहस्त्र धारा रोड निकट आईटी पार्क के पास रोड पर थार गाड़ी में 04 व्यक्तियों द्वारा पटाखे फोड़ हुड़दंग करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। उक्त घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुआ।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना राजपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त थार वाहन संख्या –
UKO7FZ8290 को सीज किया गया तथा उसमें सवार चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताए गया कि वह अपने मित्र जानी शर्मा के फ्लैट में जन्मदिन मनाने के पश्चात सहस्त्रधारा रोड पर आए तथा अति उत्साह/जोश में आकर उनके द्वारा सड़क में पटाखे फोड़े, युवकों ने सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार उनके द्वारा की गई घटना पछतावा होना बताया।
*घटना में प्रयुक्त वाहन*
थार वाहन संख्या – UKO7FZ8290
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1-जॉनी शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी फ्लैट नंबर 317 सहस्त्रधारा हाइट देहरादून ।
2-नंदन पुत्र रमन लाल निवासी उपरोक्त
3-बासु कुमार पुत्र मनोरंजन कुमार निवासी उपरोक्त
4-कपिल यादव पुत्र राम प्रकाश यादव निवासी उपरोक्त।
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!