
राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये हैं।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार से जारी फ़ौ0 वाद संख्या-1235/21, धारा-138 NI Act से सम्बंधित अभियुक्त रवि आर्य उर्फ कल्ली जो लम्बे समय से फरार चल रहा था, को दिनांक 07.06.2025 को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोटद्वार के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त*
रवि आर्य उर्फ कल्ली पुत्र श्री ओमप्रकाश, निवासी-चंद्र विहार कॉलोनी,पदम पुर सुखरों, कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल।
*पुलिस टीम *
1. उपनिरीक्षक पंकज तिवारी।
2. आरक्षी प्रेम सिंह
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!