August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस की मुस्तैदी ने दिखाया असर,पुलिस ने चैकिंग के दौरान दबोचा शातिर बदमाश, अवैध तमंचे कारतूस सहित किये बरामद, कीसी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही किया गिरफ्तार।

उधमसिंहनगर पुलिस ने संदिग्धों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए,गदरपुर क्षेत्र में 01 अदद 315 बोर के तमंचे व 02 जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर के आदेश, पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में संदिग्धों की चेकिंग व उनके विरुद्ध करवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/1/202 4 को मुखबिर की सूचना पर गूलरभोज हरिपुरा जलाशय के पास समीर पुत्र सलीम कुरैशी निवासी ठंडा नाल गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर सिंह नगर को चेक किया गया तो इसके पास से 01 तमंचा 315 बोर नाजायज व 02जिंदा कारतूस बरामद किया गया पकडा गया आरोपी इस तमंचे के दम पर कीसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था अभियुक्त से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद होने पर इसके जुर्म से अवगत करते हुए दिनांक 7/02/2024 समय 17.37 बजे हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना गदरपुर पर FIR NO 12/2024 धारा 3/25 आर्म एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण–*
1. समीर पुत्र सलीम कुरैशी निवासी ठंडा नाल गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर
*बरामदा माल का विवरण-*
1. 01 अदद नाजायज तमंचा 3 15 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद।

 

You may have missed

Share