अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार ) मुज़फ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव व थाना प्रभारी नई मण्डी दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा लूटकर चालक की हत्या कर शव को ईंख के खेत में छिपाने वाले अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.04.2025 को जौली रोड ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही से मृतक का शव बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 19.04.2025 को वादी श्री घसीटू पुत्र अभय राम निवासी कमलनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनका पुत्र शुभमपाल ई-रिक्शा चलाता है। दिनांक 15.04.2025 को उनके पुत्र शुभमपाल को अभियुक्तगण 1-सचिन पुत्र कर्मपाल निवासी अमित विहार, कूकडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी सोहजनी जटान थाना तितावी, मुजफ्फरनगर 2-प्रवीन पुत्र वेदू निवासी गांधीनगर कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर मय ई-रिक्शा के अपने साथ ले गये थे तथा तब से उनका पुत्र घर नही लौटा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 200/25 धारा 140(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा टीम गठित कर शुभमपाल व अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। दिनांक 19.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त सचिन उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
*1.* सचिन पुत्र कर्मपाल निवासी अमित विहार, कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर मूल निवासी सोहजनी जटान थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण/हत्या का कारण-*
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन उपरोक्त द्वारा दौराने पूछताछ बताया कि उसने व उसके ससुर प्रवीन ने योजना बनायी कि किसी व्यक्ति की किराये पर ई-रिक्शा तय करते है औऱ कही दूर ले जाकर उससे ई-रिक्शा छीनकर उसकी हत्या करके कहीं जंगल में छिपा देंगे। योजना के अनुसार हमने शुभमपाल की रिक्शा 750 रुपये में बिहारगढ गांव में एक मंदिर में प्रशाद चढाने के लिए तय की तथा शुभमपाल को उसके घर से ई-रिक्शा लेकर बिहारगढ के लिए चले गये। आते समय हमने मोरना से शराब खरीदी तथा शुभमपाल को पिलाई जिससे वह नशे में हो गया और पीछे बैठ गया। ई-रिक्शा को प्रवीन चला रहा था। मोरना के पास रजवाहे के किनारे ईंख के खेत के पास हमने ई-रिक्शा रोकी तथा शराब पिलाने के बहाने शुभमपाल को खेत में ले गये, खेत में हम दोनों ने मिलकर शुभमपाल की हत्या कर दी तथा शव को वहीं पर गड्ढा खोदकर दबा दिया। प्रवीन ई-रिक्शा लेकर चला गया और मैं घर आ गया। शुभमपाल के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे जिससे मैं जरकर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था तभी पुलिस ने पकड लिया।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त सचिन उपरोक्त की निशादेही से मृतक शुभमपाल का शव ईंख के खेत से बरामद किया तथा शव को बाद पोस्टमार्टम परिवारजन के सुपुर्द किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही से उक्त अभियोग में धारा 140(3) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 103,238,309(4) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। फरार अभियुक्त प्रविन की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* निरीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह नागर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 संजय सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 794 पुष्पेन्द्र मावी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 843 विनीत कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2057 लौकेन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 872 सोनवीर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!