अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर
अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 21.06.25 को श्री फैसल पुत्र यमली खाँ निवासी ककराला थाना भोपा मु0नगर ने थाना कोतवाली नगर पर अपनी भाभी शाहिन द्वारा अपने पति सलमान पुत्र यमली खाँ नि0 उपरोक्त की हत्या करने के सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज करायी जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर पर मु0अ0स0 213/25 धारा 103(1)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 24.06.2025 को अभियुक्ता को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता-*
*1.* शाहिन पत्नी सलमान नि0 खाईखेड़ा थाना ककरोली जिला मु0नगर हाल निवासी चमन मार्किट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर (उम्र लगभग 24 वर्ष)
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* एक स्टील का गिलास
*2.* एक पत्ता नशे की गोली का
*3.* 01 आलाकत्ल दुपट्टा
*अभियुक्ता के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
*1.* मु0अ0स0 213/25 धारा 103(1)/351(3) बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया कि मेरा पति सलमान मुझे काफी परेशान करता था और मुझसे दूसरे लोगो के साथ सम्बन्ध बनवाता था और खुद कोई काम नही करता था और घर पर ही रहता था जिससे परेशान होकर मैने सलमान को नशीली गोली देकर बाद मे दुप्टटे से गला दबाकर हत्या कर दी ।
अभियुक्ता द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया है तथा अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* व0उ0नि0 नरेन्द्र सिह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* म0है0का0 08 रक्षा सचान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 115 पवन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार