August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिये सख़्त निर्देश — मतदान प्रक्रिया से पूर्व व बाद तक कहीं भी सड़कें बाधित न रहें- डीएम

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार, पौड़ी।‌ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया ने आज जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी सेक्टर एवं जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं, जिससे सभी कमियों को समय रहते दूर किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मोटर मार्ग सहित सभी आवश्यक तैयारियों को 15 जुलाई तक पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने मौसम को देखते हुये विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी भूस्खलन संभावित स्थल हैं या डेंजर जोन हैं, वहां लोनिवि व पीएमजीएसवाई विभाग अभी से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले एवं लौटने तक सड़क मार्ग बाधित नहीं होना चाहिए। इसके लिए सभी संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी मशीनें तैनात की जाएं तथा संबंधित अभियंताओं और मशीन चालकों के संपर्क नंबर पंचायत कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं। साथ ही जहां अतिरिक्त जेसीबी मशीनों की आवश्यकता हो, उसकी पूर्ति भी की जाय। साथ ही उन्होंने आवश्यकतानुसार ट्रांस शिपमेंट हेतु भी वाहनों की व्यवस्था स्टैंड बाय में रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान दिवस पर संभावित वर्षा को ध्यान में रखते हुये सभी मतदान स्थलों पर टेंट, तिरपाल व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं समय से कर ली जाएं। इसके लिये यदि अतिरिक्त बजट की आवश्यकता हो तो उसकी मांग तत्काल भेजें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों के लिये मेडिकल किट शीघ्र तैयार की जाएं। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर पर्याप्त दवाइयों, एंबुलेंस तथा वृद्ध एवं असहाय मतदाताओं के लिए डंडी–कंडी की व्यवस्था रखने को कहा। साथ ही उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिये कि किसी भी मार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को पोलिंग पार्टियों के साथ पर्याप्त बल की तैनाती सुनिश्चित करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिये। साथ ही शस्त्र लाइसेंस धारकों से उनके शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने परिवहन विभाग को पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतु निर्धारित वाहनों की फिटनेस जांचने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि वाहन चालकों द्वारा नशे का सेवन न किया गया हो।

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकासखंडों में बनाए गये मतगणना स्थलों एवं स्ट्रांग रूम का भली–भांति निरीक्षण करें तथा सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करें। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान सामग्री की किटें पूर्ण रूप से तैयार रहें और अतिरिक्त किट भी उपलब्ध रखी जाएं। 1191 मतदान केंद्रों के अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेटों को अतिरिक्त मतपेटिकाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। पोलिंग पार्टियों के लिए 241 बसों एवं 542 टैक्सी-मैक्सी वाहनों की तैनाती की जाएगी, जिनके ईंधन के लिये उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख़्ती से पालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही रैलियों और सभाओं के लिये संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

You may have missed

Share