टिहरी की चम्बा पुलिस ने तीन नाबालिग को बाजार में गश्त के दौरान पकड़ा जो घर से भागकर हीरो बनने की चाहत में मुंबई जाना चाह रहे थे पुलिस ने तीनों को थाने लाकर परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया साथ ही सभी अभिभावकों से टिहरी पुलिस की अपील बच्चों को समय समय पर करते रहें मोटीवेशन क्युकि बच्चे आपके भविष्य की पूंजी हैं टिहरी पुलिस ने पकडे करवा तीनो यी बच्चों की काउंसलिंग भी कराई प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्री गश्त के दौरान सूचना पर चंबा पुलिस को तीन नाबालिग चंबा बाजार में वाहन के इंतजार में एक दुकान के पीछे छुप कर बेठे थे तभी चंबा पुलिस गश्त पार्टी ने सूचना पर ईन तीनों को पकड़ा एवं पूछताछ की तब जानकारी हुई कि तीनों अपने घर से भागकर हीरो बनने की चाहत में घर से भागकर मुंबई जाने के लिए निकले हैं चंबा. पुलिस ने तीनों को पकड़ कर थाने लाकर तीनों के परिजनों को सूचित किया एवं तीनों बच्चों को समझाकर काउंसिलिंग करवायी गयी.एवं परिजनों के सुपुर्द किया
*पुलिस टीम*
1 अ.उ.नि तेजपाल सिंह।
2 हे.कानि.अनिल
3 हे.कानि.मनीष
4 कानि.रोहित
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त