
टिहरी की चम्बा पुलिस ने तीन नाबालिग को बाजार में गश्त के दौरान पकड़ा जो घर से भागकर हीरो बनने की चाहत में मुंबई जाना चाह रहे थे पुलिस ने तीनों को थाने लाकर परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया साथ ही सभी अभिभावकों से टिहरी पुलिस की अपील बच्चों को समय समय पर करते रहें मोटीवेशन क्युकि बच्चे आपके भविष्य की पूंजी हैं टिहरी पुलिस ने पकडे करवा तीनो यी बच्चों की काउंसलिंग भी कराई प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्री गश्त के दौरान सूचना पर चंबा पुलिस को तीन नाबालिग चंबा बाजार में वाहन के इंतजार में एक दुकान के पीछे छुप कर बेठे थे तभी चंबा पुलिस गश्त पार्टी ने सूचना पर ईन तीनों को पकड़ा एवं पूछताछ की तब जानकारी हुई कि तीनों अपने घर से भागकर हीरो बनने की चाहत में घर से भागकर मुंबई जाने के लिए निकले हैं चंबा. पुलिस ने तीनों को पकड़ कर थाने लाकर तीनों के परिजनों को सूचित किया एवं तीनों बच्चों को समझाकर काउंसिलिंग करवायी गयी.एवं परिजनों के सुपुर्द किया
*पुलिस टीम*
1 अ.उ.नि तेजपाल सिंह।
2 हे.कानि.अनिल
3 हे.कानि.मनीष
4 कानि.रोहित

More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और एस.टी.एफ की टीम ने 25 हज़ार के इनामी बलात्कार के आरोपी आरिफ को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल की फरारी भी नहीं आई आरोपी के काम,
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !