March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने किया केदारनाथ धाम तक के पैदल मार्ग का निरीक्षण, बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा,बाबा केदार की सुरक्षा मे लगे पुलिस बल और आईटीबीपी जवानो का बढाया हौसला।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड की अपेक्षा के क्रम में यात्रा समाप्ति के उपरांत आगामी यात्रा वर्ष 2025 की तैयारियां प्रारम्भ करने विषयक निर्देशों के क्रम में नववर्ष 2025 में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा की पुख्ता तैयारियों को परखने तथा निर्धारित की गई कार्ययोजना को अमली जामा पहनाए जाने हेतु इस वर्ष के तीसरे ही दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे श्री केदारनाथ धाम के पैदल भ्रमण हेतु पहुंचे। 

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने गौरीकुण्ड पुलिस चेक पोस्ट से सम्बन्धित ड्यूटियों का निरीक्षण कर कम से कम साप्ताहिक रूप से गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग व गश्त किए जाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर स्थापित होने वाली पुलिस चौकियों में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करने हेतु अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया गया। आगामी यात्रा अवधि में लाइन व्यवस्थाओं के दृष्टिगत होने वाले कार्य का जायजा लिया गया। केदारनाथ पहुंचकर वर्तमान में ड्यूटीरत आई.टी.बी.पी. व जनपद पुलिस कार्मिकों से संवाद स्थापित कर मन्दिर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही उपस्थित कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं जानी गई। सभी को स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।

जनपद में प्रचलित शीतकालीन यात्रा के साथ ही इस वर्ष होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ही धरातल पर उतरकर निरीक्षण करने से आगामी समय में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा का अहसास दिलाने में मददगार साबित हो सकेंगी।

पैदल भ्रमण व निरीक्षण अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. गुप्तकाशी विनय झिंक्वाण, चौकी प्रभारी गौरीकुंड सूरज कंडारी, पुलिस विभाग से मदन प्रकाश मिश्रा, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह तथा केदारनाथ में आई.टी.बी.पी. व चौकी केदारनाथ का पुलिस बल उपस्थित रहा।

 

Share