August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर डीएम और एसएसपी ने मोहर्रम की तैयारियों के संबंध में शांति समिति के सदस्यों, आयोजकों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक, पर्व को परम्परागत रीत-रिवाज के साथ मनाने और किसी भी नई परंपरा ना डालने की दी सलाह!

युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर

*सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आगामी मोहर्रम के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न समुदायों के संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी।* *डीएम ने कहा की साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखते हुये पर्व को परम्परागत रूप से रीत-रिवाज के साथ मनायें। सभी धर्म शांति का संदेश देते हैं। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो जिला प्रशासन एवं पुलिस को अवगत कराएं। समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। अलम और ताजिया परंपरागत मार्गों पर से ही निकाले जाएं। अलम की ऊंचाई मानक के अनुरूप रहे।* *धार्मिक आयोजन के दौरान किसी प्रकार के राजनीतिक संदेश न दिए जाएं। उन्होने आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि धर्म एक आस्था का विषय है इसमें गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम कर शांति सदभाव और अखण्डता के साथ मनाया जाए। यह जनपद हमेशा से आपसी भाईचारा व मेल-जोल का उदाहरण रहा है। उन्होने आयोजकों से अपेक्षा की कि मोहर्रम को मनाए जाने के लिए आमजनों के बीच बेहतर संदेश प्रसारित करें।*

*जिला मजिस्ट्रेट ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। जुलूस के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो, विद्युत विभाग तारों को अलम की ऊँचाई के हिसाब से दुरूस्त कर लें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को जुलूस मार्ग पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि कहीं पर भी गड्ढे और जलभराव की स्थिति न हो।* *संबंधित सभी अधिकारी समिति के सदस्यों से निरंतर सम्पर्क में रहें।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी जुलूस मार्गों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा ना डालें। सोशल मीडिया के दौरान किसी भी भ्रामक पोस्ट से बचने की सलाह दी।*

*आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा।*

*इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, एसपी सिटी श्री व्योम बिंदल, एसपी देहात श्री सागर जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र कपिल, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री राजेश जैन, श्री महेन्द्र कुमार तनेजा, श्री ब्रित चावला, श्री आमिर खान, बडे इमाम बाड़ा के प्रबन्धक डॉ0 सैयद अतहर अब्बास जैदी, चौ0 मुजफ्फर अली सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।*………

You may have missed

Share