June 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने चाकू की नोक पर नाबालिक से सामूहिक बलात्कार करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर समीर और अरशद ने किया था होटल मे ले जाकर कई बार बलात्कार l

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

 हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने नाबालिक लड़की की नौकरी लगवाने के बहाने होटल में बुलाकर चाकू की नोक पर बलात्कार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार

दिनांक 26.4.25 को कोतवाली गंगनहर रुड़की निवासरत मुकदमा वादी द्वारा लिखित सूचना दी की दिनांक 24.4.2025 को जब मुकदमा वादी अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए घर से बाहर थे तो समीर तथा अरशद द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को उसके आधार कार्ड में उम्र बढ़वाकर कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर अपने घर पर बुलाया तथा चाकू दिखाकर उसे रुड़की होटल में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी कई बार कुकर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया कि ये बात उसने किसी को बतायी तो उसके भाई तथा उसे जान से मार देंगे। दिनांक 25.04.2025 को समीर का बड़ा भाई पीड़िता को घर के पास छोड़कर भाग गया। शिकायत के मुताबिक कोतवाली गंग नहर पर मु0अ0सं0 172/ 2025 धारा 137(2)/70(2)/351(3) तथा 5(g)/6,16/17 पोक्सो अधिनियम में पंजीकृत किया गया तथा उक्त गंभीर घटना की सूचना उच्चाधिकारीगणों को दी गई।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार करने हेतु दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने मामूर मुखबिर खास को तलब कर उचित हिदायत देकर रवाना किया गया।

 

विभिन्न प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपित समीर तथा अरशद को स्वामी विवेकानंद कॉलेज जाने वाले रास्ते से दबोच लिया। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*पकड़े गए आरोपित-*

1- समीर पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी ग्राम सालियर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार 

2- अरशद पुत्र शकील निवासी उपरोक्त 

 

 *पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह 

2-उप निरीक्षक करुणा रोकली

3- कांस्टेबल अजय बिष्ट

4- कांस्टेबल मनमोहन सैनी

You may have missed

Share