August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मंसूरी देहरादून मार्ग रोड पर रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी,कई लोग घायल

मसूरी

मंसूरी देहरादून मार्ग रोड आईटीबीपी के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस में सवार कई लोग घायल मसूरी पुलिस फायर सर्विस 108 एंबुलेंस मौके के लिए रवाना तेज बारिश होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही है दिक्कत

मिली जानकारी के अनुसार इस बस में करीब 36 लोग सवार थे जिसमें से 17 लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों को मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, यह मामला आज दोपहर का है जब मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी के समीप एक बस पलट गई बस पलटने की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। दरअसल, मसूरी में हो रही भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन भारी बारिश की बड़ी चुनौती का सामना करते हुए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

You may have missed

Share