August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने बुजुर्ग महिला से की गई लूट का भी किया खुलासा,तीन दिनो मे तीन घटना करने वालो को भेजा जेल,लूट के कुण्डल खरीदने वाले को भी भेजा जेल।

*सीनियर सिटीजन और आमजन की सुरक्षा दून पुलिस की प्राथमिकता,स्ट्रीट क्राइम करने वाले अपराधियों पर लगाम लगाना उसमे से एक: अजय सिह एसएसपी देहरादून*

: मार्निंग वाक पर जाते समय वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर उसके कानो के कुण्डल खींचकर भाग गया था अभियुक्त।

लगभग 60 से 70 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों के अवलोकन एंव कुशल सुरागरसी-पतारसी की सहायता से अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे।

अभियुक्त ने स्थानीय ज्वैलर्स को बेच दिये थे वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर स्थानीय ज्वैलर्स को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*नाम पता अभियुक्त*:
01: अमन फर्सवाण पुत्र दलबीर सिंह फर्सवाण निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड उम्र 23 वर्ष थाना रायपुर
02: अजय कुमार पुत्र अमर कुमार शाह निवासी गुर्जरों वाली चौक रायपुर उम्र 20 वर्ष मूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार।

*अभियुक्तगणों से बरामद माल*:-
1- एक जोड़ी कान के टॉप्स
2- नगदी रुपए 6000

 

You may have missed

Share