*फैलाने दो पंख उसको, भरने दो उड़ान*
*है सागर का मोती वो, है नारी ईश्वर का वरदान।*
_
आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद स्तर पर *बालिकाओं/महिलाओं* को Self Defrnce Tehniques सिखाए जाने और महिला अपराधों के बारे में जानकारी देने के संबंध बृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं जाने हेतु दिए गए दिशा निर्देश दिए गए हैं ..
🔷इसी क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षक में आज दिनांक 28-03.2025 को थाना पुलिस टीम एवं महिला हेल्पलाइन, टि0 ग0 द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज पंगार खाल, टिहरी गढ़वाल में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा संचालित N.S.S कैम्प में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ।
🔷जिसमें निर्देशानुसार SHO टिहरी अजय कुमार जाटव एवं महिला हेल्प लाइन प्रभारी Si रेखा दानू द्वारा महिला के विरुद्ध अपराध, *साइबर क्राइम, नशे के विरुद्ध जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गई एवं महिला कानि0 अनामिका द्वारा छात्राओं/बालिकाओं को *self Defence Tehniques* के बारे में जानकारी दी गई व आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।
🔷जागरूकता कार्यक्रम में 80 से 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के प्राचार्यगण भी मौजूद रहे।
जबकि थाना thatyud पुलिस ने thathud ब्लॉक में उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में आयोजित 03 वर्ष सफलता पूर्वक संपन्न होने के उपलक्ष पर पुलिस जागरूकता स्टाल लगाकर लोगों को कानून संबंधी जानकारी दी।
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |