देहरादून
दिनांक 04/01/2025 को कोतवाली मसूरी को थाना राजपुर से जीरो FIR प्राप्त हुई, जिसमें वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्त मोहम्मद आकिब द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया तथा शादी का दबाव बनाने पर अभियुक्त व उसके घर वालों द्वारा वादिनी के साथ गाली-गलोज व जान से मारने की धमकी दी गई। वादी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०सँ०- 01/25 धारा 323/506/376 भादवी पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा आज दिनांक 30/01/2025 को अभियुक्त को सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
मो० आकिब पुत्र इरफान निवासी – बिजली घर के पास, चिलकाना रोड, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- म०उ०नि० ज्योति पंवार, कोतवाली मसूरी
2- उ०नि० जैनेंद्र राणा
3- कां० अमित डबराल
4- कां० केतन (एसओजी देहरादून )
More Stories
देहरादून का आई एस बी टी अब नहीं बनेगा पानी का तालाब, डीएम की सख्ती के चलते, आईएसबीटी चौक ड्रेनेज सिस्टम का अब स्थायी समाधान कार्य जोरों से हुआ शुरू l
लापरवाह ट्रक चालक ने लॅच्छीवाला टोल पर तीन कारो को कुचला, दो लोगो की कार मे पिचककर हुई दर्दनाक मौत, देखिये घटना का लाइव वीडियो l
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ाया आगे, युवाओं के बीच पहुंच मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप्स