September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मासूम बच्चो की जान दाव पर लगाने वाले शमशेर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में धुत्त होकर चला रहा था स्कूली बच्चो का वाहन,

 

एसएसपी नैनीताल के कड़े निर्देश पर तल्लीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले शमशेर को नशे में धुत्त होकर स्कूल वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है आपको बता दे की एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा* द्वारा जनपद में *अपराध/ सड़क दुर्घटनाओं को अंकुश/ बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल वाहनों की चेकिंग करने हेतु* समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/ चौकी क्षेत्र में *प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश* दिये गये हैं।आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक डा0 जगदीश चंद्र व क्षेत्राधिकारी सुमित पाण्डेय के पर्यवेक्षण* में *सघन चैकिंग अभियान में थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल के नेतृत्व* में उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में *चैकिंग के दौरान* दिनांक 04.09.2025 को 15:30 बजे में स्कूल में लगे वाहनों की डाट पर चेकिंग मे *वाहन संख्या UK04TA 6842 टैक्सी मैक्स जिसे चालक शमशेर खान* पुत्र नज़र खान निवासी पिछड़ी बाजार तल्लीताल नैनीताल को रोक कर चेक किया वाहन चालक द्वारा all saint school nainital के बच्चो को school लाने ले जाने के लिये प्रयोग किया ज़ा रहा था *वाहन चालक द्वारा वाहन को,बिना कागजात के नशे शराब में होकर वाहन चलाये जाने पर मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को गिरफ्तार* किया गया,वाहन को एमवीएक्ट में सीज किया गया।

*गिरफ्तारी टीम-*
1- उ0नि0 सतीश उपाध्याय
2- कानिo दशरथ राणा
3- कानि अमित राणा

You may have missed

Share