
राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
पौड़ी की श्रीनगर पुलिस ने अपना नाम बदलकर शाज़िश रचते हुये विवाह का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21.01.2026 को वादिनी, निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि एक युवक समीर जाफरी, निवासी अलकनंदा विहार, श्रीनगर, द्वारा अपना नाम समीर द्विवेदी बताकर उनसे मित्रता की गई तथा विश्वास में लेकर एवं बहला-फुसलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए।
वादिनी के अनुसार अभियुक्त द्वारा बीते लगभग एक वर्ष से विवाह का झांसा देकर लगातार उनका पीछा किया जा रहा था तथा उनसे पैसों की मांग की जा रही थी। पैसे देने से इंकार करने पर अभियुक्त द्वारा वादिनी के अश्लील फोटो/वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने, ब्लैकमेल करने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0–04/2026, अंतर्गत धारा 64, 69, 78, 308(2), 351(3) BNS अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता एवं महिला अपराध से संबंधित होने को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, सर्वेश पंवार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी एवं त्वरित, प्रभावी विवेचना हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए।
उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर, कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित सूचनाओं का संकलन करते हुए, तकनीकी साक्ष्यों एवं गोपनीय इनपुट के आधार पर प्रभावी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा अल्प समय में ही उक्त प्रकरण में नामजद अभियुक्त समीर जाफरी को गिरफ्तार किया गया ।प्रकरण की विवेचना को निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं प्रभावी ढंग से की जा रही है। अभियुक्त से गहन पूछताछ के साथ-साथ प्रकरण से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों के संकलन एवं कानूनी पहलुओं की विस्तृत जांच नियमानुसार जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-04/26 धारा 64,69,78,308(2),351(3) बीएनएस-2023 बनाम समीर जाफरी
*नाम पता अभियुक्त*
समीर जाफरी (उम्र-22 वर्ष) पुत्र शमशेर अली, निवासी- हाल पता अलकनन्दा विहार श्रीनगर, मूल पता- ग्राम व पोस्ट जटपुरा थाना मंडावली जिला बिजनौर उ0प्र0
*पुलिस टीम*
1. म0उ0नि0 लक्ष्मी सकलानी
2. उप-निरीक्षक राजेश असवाल
3. हेड कांस्टेबल महावीर राणा
4. म0कानि0 बबीता नेगी

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी से डीआरएम, मुरादाबाद श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने की शिष्टाचार भेंट, सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल अवसंरचना को नई गति, पूर्ण व प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा