राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार ) कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 24.02.2025 को जनपद में चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने पर कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा 06 व्यक्तियों व श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा कुल 07 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखंण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।
*नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने (कोतवाली कोटद्वार)*
1. महेशपुत्र दीवान सिंह, निवासी- गाड़ीघाट कोटद्वार
2. भारत सिंह पुत्र वैशाख सिंह, निवासी-लालपानी कोटद्वार
3. हरषु सिंह पुत्र नन्दन सिंह, निवासी- काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार
4. बिजेन्द्र त्यागी पुत्र जगमल सिंह, निवासी- काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार
5. पंकज कुमार पुत्र विशन सिंह, निवासी- लालपानी कोटद्वार
6. सोनू पुत्र दयाराम, निवासी- काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार
*कोतवाली श्रीनगर*
1. राम सिंह राणा पुत्र गोविन्द सिंह राणा, निवासी-नैथाना किलेश्वर, जनपद टिहरी गढ़वाल|
2. टुनटुन मुंडप पुत्र स्व. बनारसी मंडल, निवासी- देपुरा मधेपुरा, बिशनपुरार, बिहार।
3. बृजमोहन, मंगल लाल, निवासी- रानीहाट, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल।
4. संतोष कुमार पुत्र बनारसी मण्डल, निवासी- देफरा, मुल्लीगंज, जिला-मध्यपुरा, बिहारय़
5. धीरज कुमार पुत्र मनोहर मण्डल,निवासी- देवपुरा वालपड़ा, जिला- मध्यपुडा बिहार।
6. मिथुन कुमार पुत्र माधो मण्डल, निवासी- बजराहा आलमनगर, जिला-मध्यपुरा, बिहार।
7. उमेश यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी- सुल्तानपुर बासदी, जिला- बलिया उ0प्र0।
More Stories
एसएसपी के निर्देश पर रात भर चला पुलिस का चेकिंग अभियान, आई एस बी टी, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहो पर की सघन चेकिंग, एसएसपी ने खुद लिया सड़क पर उतर का जायज़ा !
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान