March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अपराधों से नहीं टूटा वास्ता तो पौड़ी पुलिस ने दिखाया जिले से बाहर का रास्ता, आदतन अपराधी को ढोल की ताल पर दिखाया जिले से बाहर का रास्ता।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने, नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त/तस्करी करने वालों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

 

जिसके क्रम में दिनांक 14.12.2024 को कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दीपक डंडरियाल उर्फ डिंपल पुत्र नरेंद्र सिंह डंडरियाल, निवासी-पाटीसैण बाजार जो कि लगातार सक्रिय रहकर अपराध कारित कर रहा था अभियुक्त उक्त के विरुद्ध 3(1) उoप्रo गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जनपद पौड़ी की सीमा से 06 माह के लिए जिला बदर (तड़ीपार) की कार्यवाही कर रवाना किया गया। 

उक्त व्यकित चोरी छिपे अवैध शराब की फरोख्त कर अवैध धन अर्जित कर आमजन में अपना रौब दिखाता था,उक्त व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति इसके विरूद्ध गवाही/पुलिस को सूचना देने से डरते थे तथा भय के कारण इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते हैं।

 

 *नाम पता अभियुक्त*

दीपक डंडरियाल उर्फ डिंपल पुत्र नरेंद्र सिंह डंडरियाल, निवासी-पाटीसैण बाजार, पौड़ी गढवाल।

*आपराधिक इतिहास*

1. मु0अ0स0-73/2020, धारा 354, 409 आईपीसी और 3(1)एससी/एसटी एक्ट

2. मु0अ0स0-07/2024, धारा -60 आबकारी अधिनियम।

You may have missed

Share