राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार)कोटद्वार
कोतवाली कोटद्वार में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि सिंबलचौड़ कोटद्वार में सुखरों नदी के पास जंगल में कुछ अराजक/शरारती तत्वों द्वारा चोरी छुपे अस्थाई ठिकाना बनाकर वहां पर नशे आदि का सेवन किया जा रहा है जिससे स्थानीय माहौल खराब हो रहा है। इस प्रकार की शिकायतों पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर अराजक, अवांछनीय/शरारती तत्वों के अस्थाई ठिकानों पर जाकर छापेमारी की कार्यवाही की गई तथा अवैध रूप से बनाई गई सभी अस्थाई झोपड़ी नुमा ठिकानों को स्थानीय लोगों की मदद से तोड़ कर ध्वस्त कर दिये गए। साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल 112 पर करने हेतु स्थानीय लोगों को बताया गया। इस प्रकार की अनियमिताओं वाले क्षेत्रों में कोटद्वार पुलिस द्वारा गस्त की जा रही है और अराजक व शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद