दिनांक 08.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में *अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड* महत्वकांक्षी अभियान के अनुपालन में थाना नरेंद्रनगर चौकी जाजल प्रभारी उप निरीक्षक नवल किशोर गुप्ता द्वारा मय हमराही कर्म0 गण के चौकी जाजल पर, दौराने चैकिंग *वैगनआर*
HR 58 D 9241 को रोका गया, ।
🟡 चालक अब्बल सिंह रावत पुत्र लखन सिंह रावत नि0 ग्राम जगेठी पोस्ट टिगरी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 14 बोतल अंग्रेजी शराब विभन्न मार्का बरामद हुई ।
🟡अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 04/2025 धारा 63/72 आबकारी अधिनिमय बनाम अब्बल सिंह आदि पंजीकृत किया गया है। *अभियुक्त अब्बल शराब तस्कर है जो हरियाणा दिल्ली से कम दामों में शराब को खरीदकर उत्तराखंड में बेचता है*। यथोचित कागजी कार्रवाई के उपरांतअभियुक्त को बाद मेडिकल परीक्षण यथासमय मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। विवरण निम्नवत् है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण*-
1. अब्बल सिंह रावत पुत्र लखन सिंह रावत नि0 ग्राम जगेठी पोस्ट टिगरी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष।
*बरामदा माल का विवरण*-
1. 14 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग व्हस्की हरियाणा मार्का व रॉयल ग्रीन दिल्ली मार्का ।
* *पुलिस टीम का विवरण*-
1. चौकी प्रभारी जाजल SI नवल किशोर गुप्ता
2. हेड कांस्टेबल राकेश चावड़ी
3. कांस्टेबल विवेक कुमार
More Stories
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!
बॉन्ड का उल्लंघन करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाईः डॉ. धन सिंह रावत,विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश* *कहा, दो सप्ताह के भीतर नादरद चिकित्सकों की तैयार करें सूची !