एम्स,ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैश लैस ईसीएचएस( भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) के तहत एम्स संस्थान में उपलब्ध सभी तरह की इंडोर/ आउटडोर सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर एमओयू किया गया।
बताया गया है कि इस करार से उत्तराखंड में मौजूदा 4.5 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों को एम्स में मरीजों को दी जा रही सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या हो सकेंगी।
शनिवार को एम्स में आयोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कार्मिकों को संस्थान में उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की ओर से सेना की स्थानीय विंग एवं एम्स प्रशासन के मध्य एमओयू साइन किया गया।
करार पर एम्स ऋषिकेश की ओर से संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह एवं भारतीय सेना की ओर से जनरल ऑफिसर आर्मी कमांडिंग सब एरिया मेजर जनरल आर. प्रेमराज ने करार पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि समझौते के तहत पूर्व सैनिकों को उनकी रैंक के हिसाब से अस्पताल में दी जाने वाली सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं कैशलैस होंगी।
निदेशक एम्स ने बताया कि इस करार से हमें भी अपने अस्पताल में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके सैनिकों की चिकित्सा सेवा का अवसर प्राप्त होगा।
अस्पताल में संचालित आयुष्मान भारत योजना विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित धींगरा ने बताया कि उत्तराखंड में मौजूद भारतीय सेना से जुड़े सेवानिवृत्त कार्मिकों को एम्स अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने के लिए निदेशक एम्स प्रो. मीनू सिंह की ओर से प्रोत्साहित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों संस्थानों के मध्य यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो पाया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में एम्स अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्यश्री ने काफी सहयोग किया।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष( अकादमिक) प्रोफेसर( डॉ.) जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्यश्री, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल सिद्धार्थ, आयुष्मान भारत योजना विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. मोहित धींगरा, पीपीएस विनीत कुमार, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय के अलावा भारतीय सैन्य अधिकारीगण कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ब्रिगेडियर परीक्षित, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल रूड़की ब्रिगेडियर पी. तिवारी, डायरेक्टर रीजनल सेंटर ईसीएचएस देहरादून कर्नल जितेंद्र कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार