December 20, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने स्कूल मे चलाई जागरूकता पाठशाला, मौजूद छात्र छात्राओं को गुड टच–बैड टच, नशे से दूर रहने से लेकर डिजिटल अरेस्ट तक के बारे मे किया जागरूक !

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में “बाल अधिकार एवं सुरक्षा” विषय पर एक दिवसीय जन-जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन ऑडिटोरियम, नगर निगम कोटद्वार में किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यशाला के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को गुड टच–बैड टच, मानव तस्करी, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, पोक्सो अधिनियम, ओटीपी साझा न करने तथा नशा/ड्रग्स के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया। बच्चों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु मानस हेल्पलाइन-1933 और साइबर अपराध सहायता हेतु साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930 की जानकारी दी गई। इसके साथ ही नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, डायल-112, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप एवं गौरा शक्ति ऐप के बारे में भी बताया गया। अंत में प्रश्नोत्तरी आयोजित कर सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा सेंट थॉमस स्कूल, पौड़ी में आयोजित वार्षिक उत्सव दिवस के अवसर पर भी स्कूली बच्चों को उपरोक्त विषयों पर जागरूक किया गया।

You may have missed

Share