
राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
अनीस अहमद निवासी लकडीपडाव कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रर्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि एक व्यक्ति मुर्सलीन निवासी सहारनपुर द्वारा उसके पुत्र आरिफ पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया और खुद मुर्सलीन घटनास्थल से फरार हो गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-146/2025, धारा-118(2)/ 351(3)/352 BNS पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा चाकूबाजी की इस घटना को गम्भीर को लेते हुए उक्त घटनाक्रम को अंजाम देने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी फुटेज खंगालने व आस पास से जानकारी कर कुशल सुरागसी पतारसी के फलस्वरूप उक्त प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त मुर्सलीन निवासी- सहारनपुर उ0प्र0 को दिनांक 04.06.2025 को रेलवे स्टेशन कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आरिफ द्वारा मेरे साथ अनावश्य रूप से बहस की जा रही थी जिस कारण मेरे द्वारा गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारअभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-146/2025, धारा-118(2)/ 351(3)/352 BNS।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. मुर्सलीन (उम्र लगभग 36 वर्ष) पुत्र स्व0श्री अब्दुल रहमान, निवासी- ग्राम मच्चियारान कन्फूना,थाना- कुतुबशेऱ,जिला- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी- लकडी पडाव कोटद्वार, पौडी गढवाल
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल
2. मुख्य आरक्षी करन कुमार
3. मुख्य आरक्षी ईश्वर सिंह रजवार
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !