August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भारतीय निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान, 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना

भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार राज्य में एक चरण में ही मतदान होगा। 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना

हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त हो रहा है। हिमाचल विधानसभा में 68 सीटें हैं जिनमें 20 रिजर्व सीटें हैं, अनुसूचित जाति के लिए 17 और 3 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। 2017 में सत्ताधारी भाजपा ने 44 और कांग्रेस ने 21 सीटों पर विजय पाई थी। एक सीट CPIM और दो पर निर्दलीय चुनाव जीते थे।

2017 के हिमाचल चुनाव में जहां मुखावला तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह बनाम पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल था लेकिन कांग्रेस हार गई तो वीरभद्र की भूमिका भी खत्म हो गई और आज वे हमारे बीच नहीं हैं। जबकि प्रेम कुमार धूमल को भाजपा नेतृत्व ने परंपरागत हमीरपुर सीट की बजाय सुजानपुर से टिकट दिया और वे सीएम फेस होकर भी इलेक्शन हार गए और सीएम बन गए जयराम ठाकुर।

इस बार जहां सीएम रेस में मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सबसे आगे हैं ही लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी चेहरा बनाए जा सकते हैं। कांग्रेस में आशा कुमारी,कॉल सिंह ठाकुर, सुखविंद्र सिंह सुक्खू और रामलाल ठाकुर जैसे नाम रेस में हैं।

माना जा रहा है कि चुनाव आयोग 20 अक्टूबर के बाद 18 फरवरी को खत्म हो रहे गुजरात विधानसभा कार्यकाल के मद्देनजर राज्य की 182 सीटों पर चुनाव तारीखों का एलान कर सकता हैं।

गुजरात में पिछले पच्चीस सालों से बीजेपी सत्ता पर काबिज है और प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अपने राज्य में बीजेपी को सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस और AAP से मुकाबला करना है। दोनों ही राज्यों में एंटी इनकंबेंसी बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है और दारोमदार PM Modi के मैजिक पर रहेगा।

You may have missed

Share