August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार के रूडकी क्षेत्र मे टौंडा कल्याणपुर मे लक्डभग्गे का आंतक,अभी तक कई जानवरो पर कर चुका है हाथ साफ,ग्रामीणो मे फैली दहशत शाम होते ही घरो मे दुबक जाते है लोग।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार मे रुड़की क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में पिछले तीन चार दिनों से एक लकड़बग्घा ने आतंक मचा रखा है लकड़बग्घे ने अब तक चार बकरी और 6 मुर्गियों को अपना शिकार बना लिया है ये घटना बीती सत्यम कुमार के घर की है जिसके बाद से गांव मे अंदर डर का माहौल बना हुआ है ग्रामीण दहशत के साये में जी रहे हैं गांव की गलियों में शाम होते ही गली मोहल्ले में सन्नाटा फसर जाता है ग्रामीणों को डर है कहीं खूंखार लकड़बग्घा जानवरो के बाद उनके परिवार के सदस्यों को अपना निवाला ना बना ले लकड़बग्घा के डर से लोग दहशत में है जानवरों को भी घर में से बाहर नहीं निकल रहे हैं वही पशुओं के लिए चारा लाने जाने के लिए सबसे बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते ग्रामीण में दहशत का माहौल है इसी वजह से लोग शाम होने के पहले ही घरों में दुबक जाते हैं और खेतों की तरफ जाने से हिचकिचा रहे हैं अपने घर में कैद होने को तैयार है मगर ग्रामीणों की मांग की जल्द से जल्द इस लकड़बग्घा को पकड़ा जाए ताकि उनका आतंक खत्म हो और ग्रामीण अपनी जिंदगी जी सके और खेतों में जा सके ग्रामीणो के अनुसार यह लकड़बग्घा अब तक चार बकरी और छह मुर्गियों को अपना शिकार बन चुका है ग्रामीण पूरी तरह से घबराए हुए हैं उनको समझ नहीं आ रहा है कि क्या कर है घर से बाहर जाने से भी ग्रामीण डर रहे हैं और शाम के समय बार-बार मस्जिदों और मंदिरों से लक्डभग्गे से सावधान रहने का ऐलान किया जा रहा है संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है लेकिन अभी तक वन विभाग के कीसी अधिकारी ने मौके पर जाकर ग्रामीणो की सुध लेने की जहमत तक नही उठाई है।

You may have missed

Share