July 23, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की नेहरूकालोनी पुलिस ने महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो शेयर करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, उत्तरप्रदेश के नाज़िबाबाद का रहने वाला है पकड़ा गया आरोपी !

 

नेहरू कालोनी निवासी एक महिला द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि किसी व्यक्ति द्वारा उनकी फर्जी आईडी बनाकर उनकी फोटो प्रोफाइल में लगाकर उक्त फर्जी आई0डी0 से अश्लील फोटो शेयर की जा रही हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोग में त्वरित विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जिस पर सर्विलासं तथा टैक्निकल सपोर्ट की सहायता उक्त फर्जी आई0डी0 के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए दिनांक 22/07/2025 को पुलिस द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त दिलशाल पुत्र नौशाद निवासी ग्राम शालीपुर, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर, हाल जैन प्लॉट, वाणी विहार, थाना रायपुर जनपद देहरादून को फव्वारा चौक के पास से पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के पास से पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया, अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

दिलशाल पुत्र नौशाद निवासी ग्राम शालीपुर, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर हाल – जैन प्लॉट वाणी विहार, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष

 

*बरामदगी:-*

 

घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन

You may have missed

Share