March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस ने शराब पीकर रेस लगाने वाले 11 लोगो को किया गिरफ्तार, बे-लगाम दौड रही दोनो कारो को सीज कर किया थाने के हवाले।

 

 प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद में *31 दिसम्बर व नववर्ष के जश्न की आड़ में* हुड़दंग मचाने वाले/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवम शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों के विरुद्ध *लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही* करने के निर्देश दिए गए थे।

     निर्देश के क्रम में *थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व* में चैकिंग अभियान के दौरान *सूचना प्राप्त हुई कि नैनीताल रोड पर कुछ व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग* मचा रहे हैं सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नैनीताल रोड कालाढुंगी जाकर देखा तो *02 कार स्विफ्ट UP22AW-6145 व UK01D- 0992 I-20 कार में सवार 11 युवक जो कि शराब पीकर हुड़दंग* कर रहे थे व आपस मे कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर *अपने-अपने वाहनों की रेस* कर रहे थे।

 *जिन्हें गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को थाने लाकर सीज* कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

 

*गिरफ्तारी-*

(1) मौ0 अमर शम्सी निवासी रामपुर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष, 

(2) अरमान अली निवासी रामपुर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष, 

(3) सुमेर अहमद शम्सी निवासी रामपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष 

(4) मुस्तकीम जाबेद निवासी रामपुर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष, 

(5) नानित नदीम निवासी रामपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष, 

(6) अफीक अख्तर निवासी रामपुर उ0प्र0 उम्र 17 वर्ष 

(7) अमान अहमद निवासी रामपुर उ0प्र0 उम्र 17 वर्ष,

 (8) हितेश कुमार निवासी मल्ला निगलाट भवाली नैनीताल उम्र 21 वर्ष, 

(9) राहुल सिंह नेगी निवासी भवाली नैनीताल उम्र 24 वर्ष (10) संदीप निवासी भवाली नैनीताल उम्र 23 वर्ष 

(11) गौरव निवासी हवालबाग पोस्ट साहू जनपद अल्मोडा 

 

 *गिरफ्तारी टीम-*

1-उ0नि0 नीशू गौतम

2-अ0उ0नि0 तनवीर आलम 

3-हे0का0 राजाराम

4-कानि0 अखिलेश तिवारी

5-कानि0 मनोज द्विवेदी

You may have missed

Share