August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर के नदीम और समीर ने लगा दिया सरकार को 1300 करोड़ रुपयों का चुना, फर्जी ई-वे बिल व अन्य प्रपत्र बनाकर जीएसटी चोरी कर राजस्व को हानि पहुंचाने का किया काम, पुलिस को छापेमारी में मिली फाईले गिननी हुई मुश्किल, पुलिस ने फाइलो को तोलकर चलाया काम !

 

अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर की थाना खालापार पुलिस ने 1300 करोड से अधिक रूपयों के फर्जी ई-वे बिल व अन्य प्रपत्र बनाकर करोडों रूपये की जीएसटी चोरी कर राजस्व को हानि पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने सरकार को चुना लगाने वाले दो शातिर दिमाग़ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से फर्जी ई-वे बिल व अन्य प्रपत्र तैयार करने में प्रयुक्त किये जाने वाले लैपटॉप व प्रिन्टर, मोबाईल, फर्जी मौहरे, फर्जी बिल, फर्जी धर्मकांटे की पर्ची, अन्य फर्जी दस्तावेज आदि बरामद हुए है प्राप्त सुचना के आधार पर दिनांक 26.08.2025 को थाना खालापार पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मेरठ रोड स्थित जेड0के0 कॉम्पलैक्स में कुछ लोगों के द्वारा फर्जी फर्मो के बिल व फर्जी जीएसटी बिल व धर्मकांटो की फर्जी रसीदों से ई-वे बिल तैयार कर जीएसटी चोरी का कार्य किया जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करकें मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी तो जेड0के0 कॉम्पलैक्स के अन्दर 02 लोग मौजूद मिले जो लैपटाप पर काम कर रहे थे व धर्मकांटे की फर्जी पर्ची लैपटॉप पर तैयार कर प्रिन्ट दे रहे थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह फर्जी ई-वे बिल व अन्य प्रपत्र तैयार कर रहे हैं जिनका प्रयोग जीएसटी चोरी के लिये किया जाता है। थाना खालापार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे से 03 मोबाईल फोन तथा भिन्न- भिन्न ट्रान्सपोर्टर, धर्मकांटा तथा फर्मों के नाम की कुल 103 मोहरे, लैपटॉप, प्रिन्टर, धर्मकांटों की फर्जी पर्ची, ट्रांसपोर्ट कम्पनी की फर्जी पर्ची तथा अन्य प्रपत्र व उपकरण बरामद किये गये। इसके साथ ही फर्जी प्रपत्रों से तैयार 120 बिलों की फाईलें भी बरामद की गयी । थाना खालापार पुलिस द्वारा जीएसटी विभाग को सूचित कर मौके पर बुलाया गया तथा बरामद फाइलों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जीएसटी टीम के सुपुर्द किया गया। केन्द्रीय व राज्य जीएसटी टीम द्वारा प्राप्त दस्तावेजों/फाईलों का निरीक्षण कर करोड़ों रूपये की जीएसटी चोरी करने की पुष्टी की गयी। थाना खालापार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*01.* मोहम्मद नदीम सैफी पुत्र मोहम्मद अनीस सैफी निवासी ग्राम लिसाडी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

*02.* मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी ग्राम सरवट थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर।

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0सं0 154/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी का विवरण-*

 04 लैपटॉप (लेनेवो कम्पनी)

 02 लैपटॉप चार्जर

 03 प्रिण्टर मशीन (02 छोटी व 01 बड़ी)

 03 मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के

 01 एयरटेल कम्पनी का वाईफाई मय एडोप्टर

 कुल 120 फाईल जीएसटी से सम्बन्धित दस्तावेज ( 116 फाईल जीएसटी अधिकारी को जॉच हेतु सुपुर्द)

 कुल 18 ट्रांसपोर्ट रशीद बुक भिन्न-भिन्न नाम की

 250 भिन्न भिन्न धर्म कांटे की ब्लैंक पर्ची (48 अदद श्री सिद्धबली धर्मकांटा जशोधरपुर इण्डस्ट्रीयल स्टेट, कोटद्वार (गढवाल) की ब्लैंक पर्ची, 100 अदद कमल धर्म कांटा 7.5 किमी जानसठ रोड़, मुजफ्फरनगर (यू पी) की ब्लेंक पर्ची व 50 अदद सोना धर्म कांटे की अधबनी तैयार पर्ची व 02 अदद सोना धर्म कांटे की ब्लेंक पर्ची व 50 अदद मलिक धर्म कांटा जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर )

 03 पेपर रिम ए-4 साईज की (गुलाबी, हरी, पीली

 03 सीसी प्रिन्टर की स्याही

 103 मोहरे भिन्न भिन्न नाम / कम्पनियों की

 02 अदद क्रमांक डालने की मशीन

 03 प्रति ई-वे बिल जिसमें सप्लायर का नाम, सप्लायर इनवाईस नम्बर, सप्लायर इनवाईस डेट , सामान का नाम, मात्रा, ट्रक नम्बर अंकित है

 फर्जी बिल छापने के अन्य उपकरण (कैलकुलेटर, कागज,स्याही, कार्बन पेपर, इंक पैड आदि)

*पूछताछ का विवरण-*

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यहाँ पर शादाब के लिए काम करते है। शादाब उपरोक्त जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर पर AKSHA RECYCLING AND WASTE MANAGEMENT PVT. LTD. नाम से एक फर्म चलाता है। शादाब द्वारा हमें ई-वे बिल भेजें जाते हैं। हम लोगों को कुछ कम्पनियों से संपर्क है तथा इन कम्पनियों की मोहरे भी हमारे पास हैं। हमलोग कम्पनियों द्वारा माल की खरीददारी व परिवहन के फर्जी बिल तथा बिल के अनुसार फर्जी धर्म कांटा पर्ची तैयार करते है (वास्तव में माल की खरीददारी व परिवहन नही होता है) ओर उनकी ट्रांसपोर्ट पर्ची भी यहीं पर तैयार करते है।

इसके साथ ही धर्म कांटा पर्ची ओर ट्रांसपोर्ट पर्ची पर हम लोग उन गाड़ियो का नंम्बर डालते है जिनकी लिस्ट हमें पहले से ही मिली होती है। हम लोग जीएसटी चोरी के लिये टैक्स इनवाईस ,ई- वे बिल, बिल्टी, ट्रांसपोर्ट रशीद व धर्म कांटे की पर्ची के साथ एक फाईल तैयार करते है और इन फाईलो को फिर हम आगे भेज देते है । हमारे द्वारा तैयार बोगस फाईल व बिल का इस्तेमाल कर शादाब सरकार से 18 प्रतिशत जीएसटी के रूपये वापस ले लेता है और अवैध लाभ अर्जित करता है। हमारे द्वारा शादाब के साथ मिलकर इस माध्यम से अब तक करीब 1300 करोड से अधिक रूपयों के फर्जी बिल/फाईल तैयार की गयी हैं तथा करोडों रूपये की जीएसटी की चोरी की गयी है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* प्र0नि0 महावीर सिंह चौहान थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*2.* उ0नि0 पिंकू सिंह उ0नि0 मनीष कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*3.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*4.* का0 730 गवेन्द्र सिंह थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*5.* का0 32 जितेन्द्र थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*6.* है0का0 430 हाशिम रजा थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*7.* का0 1797 प्रवीण कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली थाना खालापार पुलिस टीम को 25000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

You may have missed

Share