
मुज़फ्फरनगर की तीतावी पुलिस ने अपने जीजा की हत्या का प्रयास करने वाले 3 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है आपको बता दे की कल दो समुदायों के बीच प्रेम विवाह को लेकर मारपीट की घटना को अजाम दिया था जिसमे एक युवक की हालत चिंतजनक बनी हुईं है घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सम्बन्ध में थाना तितावी पर कठोर धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा महोदय के निर्देशन में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 12.10.2025 को थाना तितावी की मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 अभियुक्तों को लाटियान पेट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* बकार पुत्र नसीम अलवी निवासी ग्राम जसोई थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* नईम पुत्र नसीम अलवी निवासी ग्राम जसोई थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*3.* नसीम अलवी पुत्र सलीम निवासी ग्राम जसोई थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0 257/25 धारा 109(1),115(2),190,191(2),191(3),351(3) बीएनएस थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
-प्रत्येक अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा (कुल 03 डंडे)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* म0उ0नि0 रेनू चौधरी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*2.* उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*3.* उ0नि0 दीपक थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*4.* म0का0 1520 नीशू नरेश थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*5.* म0का0 1652 पूजा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर
*6.* का0 2106 इमरत थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनग

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !
नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशीले केप्सूलो के साथ शाहरुख को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन किये बरामद, नशे की मंडी बन चुके वन भूल पूरा का रहने वाला है आरोपी !
नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने की कड़ी कार्यवाही,