
अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार ) मुज़फ्फरनगर
कुछ लोगो की आत्मा इतनी मर चुकी होती है की क़ब्र से कफन तक चोरी करने से बाज़ नहीं आते इसी तरह का एक मामला मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना थाना छेत्र मे देखने को मिला प्राप्त सुचना के आधार पर आज वादी रविन्द्र खत्री पुत्र बिजेन्द्र खत्री निवासी सोनीपत, हरियाणा ने थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि में दिनांक 11.03.2025 की देर रात्रि हरिद्वार से स्नान करके अपनी गाडी से आ रहा था मिडकली गांव के पास मेरी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिससें में गम्भीर रूप से घायल हो गया, पास के होटल के कर्मचारियों द्वारा एम्बूलेंस को बुलाया गया। एम्बूलेंस के कर्मचारियों द्वारा मुझे अस्पताल ले जाया गया। सुबह जब मुझे होश आया तो मैने अपना बैग देखा जिसमें साढ़े चार लाख रूपये थे वह गायब है। इस सम्बन्ध मेंने थाना बुढाना पुलिस को तहरीर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के खुलासे हेतु थाना बुढाना पर 02 पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जो व्यक्ति एम्बूलेंस में थे, के पास से साढ़े चार लाख रूपये बरामद किये गये तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* जुबैर पुत्र अकबर निवासी ग्राम ईगरी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर
*2.* बसन्ता उर्फ बसन्त सिहं पुत्र धनीराम निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर केशु थाना कोतवाली जिला बिजनौर
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त