देहरादून
राजधानी में आवासीय योजनाओं के आवासों की बिक्री न होने से गंभीर आर्थिक संकटों का सामना कर रहे मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को शासन ने झटका देते हुए आईएसबीटी स्थिति 20 बीघा जमीन पर की जा रही प्लाटिंग पर रोक लगा दी।
शासन ने आदेश में कहा कि आईएसबीटी स्थित एमडीडीए की जमीन पर मेट्रो स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है। ऐसे में जमीन की प्लाटिंग प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। इस आदेश के बाद एमडीडीए ने जमीन की प्लाटिंग पर रोक लगा दी। एमडीडीए की आईएसबीटी के पास 20 बीघा जमीन है। जिस पर एमडीडीए की ओर से प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी थी। प्लाटिंग को लेकर एमडीडीए की ओर से सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गईं थी। पूर्व में एमडीडीए की ओर से गेल जैसी कंपनियों को कई बीघा जमीन आवंटित की जा चुकी है, लेकिन अब एमडीडीए की ओर से की जा रही प्लाटिंग पर रोक लगा दी गई है।
एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा ने बताया कि फिलहाल आईएसबीटी स्थित जमीन की प्लाटिंग पर शासन ने रोक लगा दी है। आईएसबीटी स्थित एमडीडीए की जमीन की प्लाटिंग करने और उसे बाजार दर पर बेचने से एमडीडीए को भारी कमाई होती, लेकिन आदेश के बाद एमडीडीए अधिकारी, इंजीनियरों को झटका लगा है। उधर, एमडीडीए की ओर से जो भी आवासीय योजनाएं बनाई गई हैं, उसमें से कई में आवासों की बिक्री न होने से एमडीडीए पहले से ही आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है। अब शासन ने इस पर भी रोक लगाने के साथ ही एमडीडीए को झटका दिया है

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !