राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने ₹5000 के इनामी विश्व में तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध जिस्म बरामद हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुरुस्कार घोषित /वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के सन्दर्भ में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपेक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार पुलिस को वांछित/ईनाम अभियुक्तगण की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतू सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी ।
लक्सर पुलिस टीम क्षेत्र में लागातर सक्रिय रहकर दिनांक 28.03.2025 को लक्सर क्षेत्र से 5000/- रुपये के ईनामी नशा तस्कर को 10.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियक्त अपने गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 1063/23 धारा 8/21 N.D.P.S. Act
2- मु0अ0सं0 362/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लादपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*बरामदगी अभियुक्त-*
10.60 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम-*
1-SHO राजीव रौथाण – कोतवाली लक्सर
2-व0उ0नि0 मनोज गैरोला-कोतवाली लक्सर.
3-उ0नि0 विपिन कुमार –कोतवाली लक्सर
4.हे0 का पंचम प्रकाश कोतवाली लक्सर 5 .हे 0का रियाज अली कोतवाली लक्सर 6- कानि0 ध्वजवीर सिंह चौहान-कोतवाली लक्सर
7-कानि0 मनोज शर्मा –कोतवाली लक्सर
More Stories
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !
हरिद्वार में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से लूट की ज्वेलरी और नगदी की बरामद !
हरिद्वार पुलिस ने लोगो के ज़हन से ड्रोन का डरदूर करने के लिए लगायी चौपाल, रात में ड्रोन उड़ाकर हवाई जहाज और ड्रोन के बीच का बताया अंतर !