युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व नशा तस्कर/शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र गौतम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.02.2025 को थाना चिलकाना व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 01 शातिर नशा तस्कर अभियुक्त नवीन सैनी पुत्र रामपाल निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर अहाडी, थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर को मौहल्ला राधा विहार कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 4100 नशीले इंजेक्शन व 62,400 नशीले कैप्सूल तथा 6600 नशीली गोलियां व 01 मोबाईल फोन बरामद। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 24/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम नवीन सैनी व 02 अन्य के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरणः-गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया गया कि मैं तथा मेरे दो अन्य साथी मिलकर नशीली गोलिया, इंजेक्शन तथा कैप्सूल आदि का व्यापार करते है मेरे दोनो साथी पहले दवाईयों का काम करते थे जिस कारण उन दोनों के दवाइयों के बडे सप्लायरो से अच्छे सम्बन्ध है इसी का फायदा उठाकर हम लोग उनसे नशीली गोलियां, कैप्सूल व इंजेक्शन मंगा लेते है तथा यहां लाकर अपने एक साथी के घर पर रख लेते हैं फिर मै यहां से थोडी-थोडी ले दवाइयां व इंजेक्शन ले जाकर क्षेत्र में सप्लाई कर देता हूँ आज भी मैं दवाईयां लेने के लिये आया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
नवीन सैनी पुत्र रामपाल निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर अहाडी, थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर।
बरामदगी का विवरणः-
> 62,400 नशीले कैप्सूल
> 4100 नशीले इंजेक्शन
> 6600 नशीली गोलियां
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र गौतम थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर।
2. उ0नि0 रविन्द्र धामा थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर।
3. उ0नि0 शिवम चौधरी थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर।
4. है0का0 विपिन मान थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर।
5. का0 प्रदीप शर्मा थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर।
6. उ0नि0 नरेश कुमार थाना चिलकाना जिला सहारनपुर।
7. उ0नि0 राजकुमार सारन थाना चिलकाना जिला सहारनपुर।
8. म०उ०नि० रश्मि थाना चिलकाना जिला सहारनपुर।
9. है0का0 378 तरुण कुमार थाना चिलकाना जिला सहारनपुर।
10. का0 1059 अनुज राणा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर।
More Stories
यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक, रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 2 इन्टरसेप्टर वाहन
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने फौजियों के साथ मनायी होली
सीएम के संकल्प से दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम, डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता करेंगे प्रवास