March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस और सीआईयू टीम ने तोड़ी अवैध नशे के कारोबारी की कमर , अलग अलग स्थानों से 2 नशा तस्कर दबोचे,2 किलो से अधिक चरस बरामद, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी जब्तl

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में दिनांक 09/03/25 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा दौराने चैंकिंग अलग अलग स्थानों से ०२ अभियुक्तों अफजाल पुत्र यामीन को 1.110 किलो ग्राम चरस के साथ नेहरू युवा केंद्र के पास निकट सेक्टर 2 ज्वालापुर से मय स्कूटी के साथ व अभियुक्त आजाद पुत्र जान मोहम्मद को 1.334 किलो ग्राम चरस के साथ दूरसंचार कॉलोनी फाउंड्री गेट से आगे कच्चा मार्ग से दबोचा गया।

 

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये।

 

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त गण*

1- अफजाल पुत्र यामीन निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष 

*मु0अ0स0*-108/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT

 

*बरामदगी*

१- 1.110 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस 

२- तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी 

 

2-आजाद पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष 

*मु0अ0स0*-109/2025 धारा 8/20 NDPS ACT 

 

*बरामदगी*

 1.334 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस

 

*पुलिस टीम*

1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी 

2-प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर

3-का0838 अमित गौड 

4-का0474 राजेश बिष्ट 

5-का01360 नरेंद्र राणा 

6-का01394 कर्म सिंह चौहान

*CIU*

1-प्रभारी निरीक्षक CIU नरेंद्र बिष्ट मय टीम CIU

Share